7th पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत राजा दिनेश सिंह कृषि विज्ञान केंद्र कालाकांकर प्रतापगढ़ द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों की पोषण सुरक्षा के बारे में बताया गया और पोषण वाटिका के लिए बीज एवं पौध वितरण किया गया।
09-04-2025
राजा दिनेश सिंह कृषि विज्ञान केंद्र कालाकांकर प्रतापगढ़ की महिलाओं ने प्रयागराज में लहराया अपना परचम
CMP कॉलेज, प्रयागराज में आयोजित एक दिवस प्रशिक्षण/कार्यशाला के आयोजन में प्रतापगढ़ की महिलाओं ने अपनी प्रतिभा और आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की।
मुख्य वक्ता राजा दिनेश सिंह कृषि विज्ञान केंद्र कालाकांकर प्रतापगढ़ की वैज्ञानिक डॉ. स्वाति दीपक दुबे ने कहा — "अगर मन में सच्ची लगन हो तो रास्ते खुद बनते हैं।" इस कार्यशाला में स्वरोज़गार, नवाचार, कंप्यूटर, पेटेंट और उद्यमिता पर गहन चर्चा हुई।
प्रयागराज की धरती पर जब प्रतापगढ़ की बेटियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई, तो हर किसी ने कहा — यही है नारी शक्ति की असली पहचान! गांव की महिलाएं आज सिर्फ काम नहीं कर रहीं, वे नई सोच और नेतृत्व की मिसाल बन रही हैं।
21-03-2025
बकरी पालन प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) में बकरी पालन प्रशिक्षण में किसान और पशुपालक उन्नत तकनीकों को सीख रहे हैं, जिससे वे बकरी पालन को एक लाभदायक व्यवसाय बना सकें। यह प्रशिक्षण उन्हें वैज्ञानिक विधियों से बकरी पालन करने, बेहतर उत्पादन प्राप्त करने और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायता करेगा।
20-03-2025
मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) में मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण में किसान, युवा उद्यमी और पशुपालक आधुनिक और वैज्ञानिक तकनीकों से मधुमक्खी पालन करना सीख रहे हैं। यह प्रशिक्षण न केवल उनकी आमदनी बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि जैविक कृषि को भी बढ़ावा देगा। मधुमक्खी पालन कम लागत में अधिक लाभ देने वाला व्यवसाय है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
11-03-2025
कृषक प्रशिक्षण एवं कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र उन्नति ग्राम योजनान्तर्गत ग्राम कस्बा लतीफपुर और छाछामऊ में कृषक प्रशिक्षण एवं कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम।
05-03-2025
प्रसार कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम बैंक सखी, समूह सखी, स्वास्थ्य सखी को पोषण, पोषक कैलेंडर, कार्य सरलीकरण यंत्र जो उनकी खेती में किए गए कार्यों में लगे श्रम को कम कर सकते हैं और विभिन्न प्रकार के उद्यम के बारे में चर्चा की गई है और उद्योगों का चयन एवं शुरू करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
27-02-2025
कृषक प्रशिक्षण विदइन डिस्ट्रिक्ट एट के.वी.के. कार्यक्रम सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) 2024-2025 योजनान्तर्गत 'कृषक प्रशिक्षण विदइन डिस्ट्रिक्ट एट के.वी.के.' कार्यक्रम।
21-02-2025
पादप अनुवांशिक संसाधन जागरूकता एवं किसान- वैज्ञानिक वार्तालाप कार्यक्रम पादप अनुवांशिक संसाधन जागरूकता एवं किसान- वैज्ञानिक वार्तालाप कार्यक्रम मे NBPGR New Delhi के डायरेक्टर डॉ. जी. पी. सिंह सर, डॉ. वी. पी. शाही, प्रोफेसर SHUATS, Prayagraj, डॉ. कुलदीप त्रिपाठी वैज्ञानिक NBPGR New Delhi ने प्रतिभाग किया।
21-02-2025
त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम On the occasion of "त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम " which was organised by agriculture department UP, got wonderful opportunity to share my views on maize and their versatile products infront of leaders,farmers and FPO.
20-02-2025
Under trial of tomato Performance of under trial of tomato with the collaboration of IIVR, Varanasi at KVK Pratapgarh.